गाज़ियाबाद, अप्रैल 26 -- ट्रांस हिंडन। इंदिरापुरम थानाक्षेत्र में मार्शल आर्ट्स ट्रेनिंग सेंटर के संचालक को उनकी छह वर्षीय बेटी से दुष्कर्म की धमकी दी गई है। आरोपी ने उन्हें ई-मेल भेजा है। पीड़ित ने पूर्व में उनसे प्रशिक्षण लेने वाले युवक के खिलाफ शुक्रवार को रिपोर्ट दर्ज कराई है। सेंटर में तन्मय नाम का युवक प्रशिक्षण लेने आया था। शिकायतकर्ता के मुताबिक ट्रेनिंग के दौरान ही उससे कहासुनी हो गई, जिसके बाद वह चला गया। मगर आए दिन उन्हें परेशान करता है। बीती 18 अप्रैल को उनके पास एक ई-मेल आया, जिसमें लिखा था कि तुम्हारी छह वर्षीय बेटी से गलत काम करूंगा। आरोप है कि तन्मय ने ही यह ई-मेल भेजा था। इसके बाद से वह उनके सेंटर के आसपास मंडराने लगा। परेशान होकर उन्होंने पुलिस को शिकायत दी। एसीपी इंदिरापुरम अभिषेक श्रीवास्तव ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर आ...