वाराणसी, नवम्बर 23 -- वाराणसी। विश्वकर्मा मार्शल आर्ट्स की ओर से रविवार को रॉयल पैलेस दनियालपुर (नक्खी घाट) में यूपी स्टेट कॉम्बैट मार्शल आर्ट्स चैंपियनशिप आयोजित हुआ। इसमें सोनभद्र, अमेठी, सिद्धार्थ नगर और वाराणसी से लगभग 200 खिलाड़ी शामिल हुए। फाइट, काता, जिमनास्टिक और वेपंस का प्रदर्शन किया। ओवरआल चैंपियन संदीप प्रजापति बने। दूसरे स्थान पर साहिल मौर्या, तृतीय स्थान करन भारद्वाज को मिला। विजयी प्रतिभागियों को मेडल एवं ट्रॉफी मुख्य अतिथि ग्रैंड मास्टर मुकेश राठौड़ ने दी। मुख्य अथिति का स्वागत विश्वकर्मा मार्शल आर्ट्स के संस्थापक रमाशंकर विश्वकर्मा ने किया। स्थानीय पार्षद जितेंद्र कुशवाहा, कारगिल योद्धा अजय कुमार सिंह का सम्मान किया गया। इस मौके पर गोविंद विश्वकर्मा, राजेश्वर मौर्या, सत्या सिंह, बेबी, खुशी, साधना, पलक, अनुश्री, अंकिता, तेज...