धनबाद, नवम्बर 18 -- झरिया, प्रतिनिधि अंतरराष्ट्रीय छात्र दिवस पर मारवाड़ी युवा मंच झरिया शाखा व झरिया समृद्धि शाखा की ओर से बालिका विद्या मंदिर जूनियर वर्ग में सोमवार को योग व मार्शल आर्ट्स प्रशिक्षण सत्र का आयोजन किया गया। इसमें छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। प्रशिक्षक विनायक वैभव ने कहा कि विद्यार्थी तभी प्रगति कर सकते हैं। जब शरीर, मन और अनुशासन-तीनों का संतुलन बना रहे। कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय की प्राचार्या पूनम गोयल, जूनियर विंग की इंचार्ज रूम साहा व सभी शिक्षिकाओं का सराहनीय योगदान रहा। मौके पर मंच के अध्यक्ष डॉ. मनीष शर्मा, समृद्धि शाखा की अध्यक्ष जया अग्रवाल, कार्यक्रम संयोजक गौतम अग्रवाल, नूपुर अग्रवाल, अन्नू अग्रवाल, नेहा जालान आदि मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्...