नई दिल्ली, जुलाई 20 -- अगर आप भी सुपरहीरो फैन हैं और एक दमदार स्कूटर खरीदने का सोच रहे हैं, तो TVS आपके लिए कुछ धमाकेदार लेकर आ रहा है। जी हां, कंपनी ने 2025 TVS NTorq 125 सुपर स्कॉड एडिशन का टीजर जारी कर दिया है। मार्वेल (Marvel) यूनिवर्स के दीवाने एक बार फिर एक्साइटेड हो गए हैं। आइए जरा विस्तार से इसकी डिटेल्स जानते हैं। यह भी पढ़ें- ओला, TVS, बजाज के लिए बजी 'खतरे की घंटी'! 28 जुलाई को आ रहा ये ई-स्कूटरक्या है TVS NTorq Super Squad एडिशन? TVS ने कुछ साल पहले मार्वेल (Marvel) सुपरहीरोज से इंस्पायर्ड NTorq 125 सुपर स्कॉड एडिशन लॉन्च किया था। इसमें आयरन मैन (Iron Man), कैप्टन अमेरिका (Captain America), थार (Thor), ब्लैक पैंथर (Black Panther) और स्पाइडर मैन (Spider-Man) जैसे कैरेक्टर से प्रेरित स्टाइलिंग दी गई थी। अब 2025 में एक बार फिर ये...