सीतामढ़ी, सितम्बर 24 -- सीतामढ़ी। जिला परिवहन कार्यालय का औचक निरीक्षण मंगलवार को डीएम रिची पांडेय ने किया। निरीक्षण के क्रम में उन्होंने कार्यालय की कार्यप्रणाली एवं जनसाधारण को उपलब्ध परिवहन सेवाओं की स्थिति का बारीकी से जायजा लिया। उन्होंने सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान को और अधिक व्यावहारिक एवं प्रभावी ढंग से क्रियान्वित करने पर बल दिया। उन्होंने कहा कि प्रत्येक रविवार को हॉर्न फ्री डे मनाने तथा मर्यादा पथ को हॉर्न फ्री जोन घोषित कर सख्ती से लागू करने के निर्देश दिए। डीएम ने निर्देश दिया कि ड्राइविंग लाइसेंस निर्गत करने से पूर्व आवेदकों को अनिवार्य रूप से समुचित प्रशिक्षण प्रदान किया जाए, ताकि सड़क पर सुरक्षित, अनुशासित एवं जिम्मेदारीपूर्ण ढंग से वाहन संचालन सुनिश्चित हो सके। इसके अतिरिक्त, उन्होंने परिवहन विभाग एवं पुलिस विभाग के बीच ...