चंदौली, मार्च 17 -- सैयदराजा,हिन्दुस्तान संवाद। थाना क्षेत्र के परेवा गांव स्थित रेलवे क्रासिंग पर रविवार की सुबह 75 वर्षीय इन्द्रजीत साव ट्रेन की चपेट में आ गया। इससे बुजुर्ग की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। इन्द्रजीत साव प्रतिदिन की तरह मार्निंग वॉक करते हुए दो किमी दूर रेलवे क्रॉसिंग पर पहुंचे थे। वह जैसे ही रेलवे क्रासिंग पार करने लगे कि अप की ट्रेन की चपेट में आ गये। इन्द्रजीत साव के दो पुत्रों में बड़े पुत्र महेंद्र साव परिवार सहित सैयदराजा रहते है, जहां मेडिकल कॉलेज के सामने चाय पान की दुकान चलाते हैं। छोटा पुत्र सहेन्द्र साव बीमा कंपनी में एजेंट है तथा पिता के साथ गांव में ही रहता है। पुत्रों ने बताया की पिता इन्द्रजीत साव का स्वास्थ्य ठीक नहीं था। डाक्टर सुबह टहलने के लिए कहे थे। पुलिस शव पीएम के लिए भेजकर अगली कार्रवाई करने में जुट...