गोरखपुर, अगस्त 5 -- पादरी बाजार, हिन्दुस्तान संवाद। शाहपुर इलाके के आवास विकास कॉलोनी में रविवार की सुबह मार्निंग वॉक पर निकली महिला को बदमाश ने पादरी बाजार की पता पूछने के बहाने रोका और उनके गले से सोने की चेन लूट कर फरार हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल करने बाद केस दर्ज कर सीसीटीवी कैमरे की मदद से बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है। जानकारी के मुताबिक, शाहपुर इलाके के गीता वाटिका स्थित आवास विकास कॉलोनी निवासी सरोज सिंह प्रतिदिन की तरह रविवार की सुबह 4:30 बजें के करीब घर से निकल कर मॉर्निंग वॉक करते हुए काली मंदिर होते हुए जा रही थी। इसी दौरान बाइक सवार दो युवक उन्हें रोक कर पादरी बाजार की पता पूछने लगे, वह रुक कर पता बता ही रही की बाइक पर पीछे बैठे बदमाश ने उनके गले पर झपट्टा मारकर सोने की चेन लूट ली और कॉलोनी के रास्ते बदमाश फरार ...