उन्नाव, नवम्बर 22 -- उन्नाव। संवाददाता अचलगंज कोतवाली क्षेत्र में तड़के कानपुर-लखनऊ हाईवे पर एक सड़क हादसे ने इलाके में हड़कंप मचस दिया। मार्निंग वॉक पर निकली 65 वर्षीय बुजुर्ग की तेज रफ्तार वाहन की चपेट में आने से मौत हो गई। इसके बाद पीछे से आ रहे तीन-चार वाहन भी वृद्धा को रौंदते हुए निकल गए। जानकारी पाकर मौके पर पुलिस ने हाइवे से क्षत-विक्षत शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। दुर्गागंज मोहल्ला निवासी ऊषा देवी पत्नी सुरेंद्र कुमार रोज की तरह अपनी पड़ोसी रामरती के साथ सुबह टहलने निकली थीं। दोनों जब नहर तिराहे के समीप हाईवे पार कर रही थीं, तभी तेज रफ्तार किसी वाहन ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर से वह सड़क पर गिर गईं। इससे पहले कि वह संभल पातीं, पीछे से आए तेज रफ्तार वाहन उन्हें रौंदते निकल गए। इससे मौके पर उनकी मौत हो गई। ...