कानपुर, नवम्बर 29 -- चकेरी। श्याम नगर स्थित एफसीआई गोदाम के पास शनिवार को एक ट्रक ने दूसरे ट्रक को ओवरटेक करने के दौरान पैदल जा रही महिला को रौंद दिया। महिला की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, घटना से आक्रोशित इलाके के लोगों ने ट्रक पर पथराव कर जमकर हंगामा किया। जानकारी पर एडीसीपी पूर्वी समेत चार थानों की फोर्स पहुंची। साथ ही विधायक मोहम्मद हसन रूमी भी पहुंचे। इसके बाद पुलिस ने हंगामे को शांत कराया और कार्रवाई का आश्वासन दिया। श्याम नगर के एफसीआई गोदाम के पास सुजातगंज निवासी सलीम अहमद का बुटीक है। उनका बेटा नदीम, आमिर और बेटी अफ़शा हैं। सलीम ने बताया, उनकी 55 वर्षीय दरक्शा खातून पत्नी अक्सर टहलने के लिए जाती थीं। शनिवार की सुबह दरक्शा मॉर्निंग वॉक पर निकली थी, तभी एफसीआई गोदाम की तरफ एक ट्रक जा रहा था। ट्रक चालक सड़क किनारे खड़े दूसरे ट्रक को ओ...