बलरामपुर, अगस्त 8 -- बलरामपुर, संवाददाता। स्थानीय स्पोर्ट्स स्टेडियम में मार्निंग वाक करने गए ग्रामीण अभियंत्रण विभाग के अधिशासी अभियंता कमल किशोर को सांप ने दो जगहों पर डस लिया। सांप काटने के बाद दहशत में आए एक्सईएन जब जिला मेमोरियल अस्पताल के इमरजेंसी पहुंचे तो उन्हें फार्मासिस्ट के अलावा कोई नहीं मिला। उन्होंने उच्चाधिकारियों को फोन किया तब जाकर उन्हें एंटीस्नैक इंजेक्शन लगाया गया, जिसके बाद उनकी जान बच सकी। अधिशासी अभियंता ग्रामीण अभियंत्रण विभाग बलरामपुर कमल किशोर ने बताया कि वह सुबह आठ बजे स्पोर्ट्स स्टेडियम में मार्निंग वाक कर रहे थे। इस दौरान एक घास को निकालने के लिए उन्होंने अपना हाथ बढ़ाया तो उसमें छिपे सांप ने उन्हें दो तीन जगहों पर डस लिया। इससे वह काफी भयभीत हो गए। उन्हें आनन फानन में जिला मेमोरियल अस्पताल के इमरजेंसी में ले ज...