शाहजहांपुर, मार्च 14 -- शाहजहांपुर। ओसीएफ फैक्ट्री परिसर में मॉर्निंग वॉकर क्लब शाहजहांपुर की ओर से होली के त्यौहार का आयोजन किया गया। इसमें सभी वॉकर्स ने एक दूसरे को जमकर रंग लगाया और गले मिलकर शुभकामनाएं दीं। कार्यक्रम में सांसद मिथलेश कुमार, विधायक विधायक सलोना कुशवाहा, कैंट बोर्ड के पूर्व उपाध्यक्ष अवधेश दीक्षित, डा. वाई के सिंह भी पहुंचे, जिनका डा. अनिल त्रेहन ने स्वागत किया। इधर, आरएसएस की ओर से हनुमत धाम पर होली का धमाल किया। आयोजित भगवा होली में बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए। शाम को महिलाओं ने जाकर होलिका पूजन किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...