महाराजगंज, जुलाई 27 -- महराजगंज, निज संवाददाता। बिजली विभाग ने मार्निंग रेड शुरू कर दी है। शनिवार की सुबह पांच बजे महराजगंज के अमरूतिया वार्ड में प्रवर्तन दल प्रभारी के नेतृत्व में टीम चेकिंग शुरू किया। अर्ली इन द मार्निंग में बिजली चेकिंग देख उपभोक्ताओं में अफरा-तफरी हो गई। टीम ने दो लोगों को बिजली चोरी करते पकड़ लिया। इतना ही नहीं आधा दर्जन उपभोक्ता कनेक्शन क्षमता से दोगुना अधिक बिजली खपत करते मिले। टीम ने केस दर्ज करने के साथ कनेक्शन में क्षमतावृद्धि की। महराजगंज प्रवर्तन दल प्रभारी अजय कुमार सिंह और जेई संदीप के अलावा बिजली विभाग के शहर जेई आलोक कुमार के नेतृत्व में टीम शनिवार की सुबह पांच बजे नगर पालिका महराजगंज के अमरूतिया वार्ड में पहुंची। उपभोक्ताओं की बिजली मीटर और कनेक्शन क्षमता की जांच की। कनेक्शन क्षमता से अधिक बिजली खपत कर रह...