देहरादून, दिसम्बर 11 -- मार्निंग क्लब मसूरी के तत्वाधान में आयोजित मार्निंग क्लब क्रिकेट प्रतियोगिता में पहला मैच नगर पालिका ने जीता। अजय उनियाल स्मृति पांच दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता उद्घाटन सामाजिक कार्यकर्ता देवेंद्र उनियाल व मार्निंग क्लब के अध्यक्ष नरेंद्र पंवार सचिव मौ. दानिश ने रिबन काट कर किया। सर्वे के मैदान में आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता का पहला मैच नगर पालिका व जय निवास क्लब के बीच खेला गया, जिसमें नगर पालिका ने जय निवास क्लब को 11 रनों से हराया। दूसरा मैच खादर ब्वायज व कोल्टी ब्वायज के बीच खेला गया जिसमें खादर ब्वायज ने मैच जीता। तीसरा मैच नवाड़ीधार व मसूरी स्ट्रिक्स के बीच खेला गया जिसमें मसूरी स्ट्रिक्स ने मैच जीता। चौथा मैच जाफर हाल क्लब व देवीधार ब्वाइज के बीच हुआ, जिसमें जाफर हाल क्लब ने मैच जीता। पांचवा मैच मवाना व मसूरी ...