नई दिल्ली, जून 12 -- ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेला जा रहा है। लॉर्ड्स में मैच के दूसरे दिन के पहले सेशन में अफ्रीका ने सिर्फ एक विकेट गंवाया। हालांकि दूसरे सेशन में टीम ने दो विकेट गंवा दिए हैं और टीम के 200 के अंदर ऑल आउट होने का खतरा मंडरा रहा है। पहले सेशन में ऑस्ट्रेलिया को मार्नश लाबुशेन ने एक दमदार सफलता दिलाने में अहम भूमिका निभाई। उन्होंने हवा में उड़ते हुए दक्षिण अफ्रीका के कप्तान तेम्बा बावुमा का कैच लपका, जिसे देखकर हर कोई हैरान रह गया। साउथ अफ्रीका ने मैच के दूसरे दिन पहले सेशन में सूझबूझ के साथ बल्लेबाजी की। इस दौरान टीम ने सिर्फ एक विकेट गंवाया। पैट कमिंस ने सेट हो चुके तेम्बा बावुमा को पवेलियन का रास्ता दिखाया। अफ्रीका के कप्तान तेम्बा ने अपनी पारी में चार चौके और एक छक्का लगाया थ...