बरेली, मई 6 -- जमीन बेचने के नाम पर ठगों ने एक किसान से 16 लाख रुपये ठग लिए। आईजी के आदेश पर मार्डन विलेज के मालिक सहित तीन लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। भोजीपुरा के गांव घंघोरा पिपरिया निवासी हरीप्रकाश ने मार्डन विलेज स्थित आठ सौ वर्ग गज के प्लॉट का सौदा जगदीश बिहार राजेंद्रनगर निवासी नितिन वैश्य और पटेल नगर आवास विकास कॉलोनी निवासी सुमित यादव से 18 अक्टूबर 2022 में 18 लाख रुपये में किया था। प्लॉट मार्डन विलेज के मालिक राकेश शर्मा के नाम था। राकेश शर्मा ने नितिन व सुमित के नाम पावर ऑफ अटार्नी करा रखी थी और लेटर पैड पर जमीन के विक्रय अधिकार की रसीद दे रखी थी। 18 अक्टूबर 2022 को ही नितिन वैश्य को पांच लाख रुपये दिए थे। इसके बाद 21 अप्रैल 2023 को चेक के माध्यम से दो लाख रुपये सुमित यादव को दिए थे। फिर 1 जुलाई 2023 नेफ्ट के माध्यम ...