पटना, जुलाई 13 -- रामकृष्णानगर के जकरियापुर में शुक्रवार की देर रात हुए किराना मार्ट संचालक बिक्रम झा हत्याकांड में अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। पुलिस ने मृतक की पत्नी रोहणी झा के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर जांच में जुटी है। थानेदार के बताया कि अपराधियों के संभावित ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है। हालांकि, घटना के 24 घंटे बीतने के बाद भी पुलिस हत्यारों को पकड़ नहीं सकी है, जिससे स्थानीय लोगों में नाराजगी है। इस घटना से कारोबारियों में दहशत का माहौल बना हुआ है l वहीं, सदर डीएसपी-2, पूर्वी सिटी एसपी ने घटनास्थल पर पहुंचकर जांच की। वहीं, एफएसएल की टीम भी घटनास्थल पर पहुंच जांच की। पुलिस को मौके से एक खोखा और एक मैगजीन बरामद हुआ है। पुलिस आसपास में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुटी है। हत्या के पीछे की वजह फिलहाल स्पष्ट नहीं है। प...