रांची, अप्रैल 28 -- मुरहू, प्रतिनिधि। पीएलएफआई सुप्रिमो दिनेश गोप के बाद उग्रवादी संगठन के नंबर टू सुप्रिमो मार्टिन केरकेट्टा की धर पकड़ को लेकर मुरहू पुलिस ने रविवार को छापेमारी अभियान चलाया। थाना प्रभारी रामदेव यादव की अगुवाई में कामडरा पुलिस के सहयोग से उसके घर में भी छापेमारी की गई। जिसके बाद पुलिस ने ढोल बजाकर उसके घर में इश्तेहार चिपकाया। थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस लगातार केरकेट्टा की गिरफ्तारी को लेकर अभियान चला रही है। उसके खिलाफ जिले के लगभग सभी थाना क्षेत्रों में कई कांड दर्ज हैं। वह लगातार पुलिस से फरार होकर चल रहा है। उन्होंने आम लोगों से भी उग्रवादियों की सूचना पुलिस को देने की अपील की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...