उन्नाव, सितम्बर 17 -- उन्नाव। सिंचाई विभाग जल्द ही गंगा के तटीय क्षेत्र में बने भवनों की जानकारी जिला प्रशासन को देगा। इसके साथी विभाग ने मार्जिनल बंध के निर्माण में आ रही रूकावटों का बिंदुवार डाटा जुटाना शुरू कर दिया है। अधिकारियों का मानना है की रूकावटों को दूर करने के बाद फिर से सर्वे किया जाएगा। जाजमऊ से शुक्लागंज तक मार्जिनल बांध की मांग को लेकर सिंचाई विभाग के चीफ इंजीनियर ने गंगा के तटीय क्षेत्र का निरीक्षण किया था। इसके बाद उन्होंने तटवर्ती इलाके में बने हजारों भवनों की जानकारी जिला प्रशासन को देने के आदेश दिए थे। जिसको लेकर सिंचाई विभाग बिंदुवार भवनों व अन्य समस्याओं का का डाटा जुटा रहा है। विभाग जल्द ही जिला प्रशासन से पत्राचार करेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...