जमशेदपुर, अक्टूबर 10 -- टाटानगर में यात्रियों को एयरपोर्ट की तर्ज पर सुरक्षित और सुविधाजनक स्टेशन की सुविधा मार्च 2029 से मिलने की उम्मीद है। रेलवे फैंस क्लब के शशांक शेखर की ओर से आरटीआई के तहत मांगी गई जानकारी में दक्षिण पूर्व जोन यह बताया गया। वहीं, टाटानगर स्टेशन पुनर्विकास कार्य शुरू होने पर पुराने गेट के टिकट केंद्र से महिला, दिव्यांग, सीनियर सिटीजन और सैनिक काउंटर को बर्मामाइंस गेट पर शिफ्ट करने की तैयारी है। ट्रेनों के करंट काउंटर को भी रेलवे बर्मामाइंस ले जाएगा, ताकि यात्रियों को एक जगह सभी तरह के आरक्षण की सुविधा मिल सके। जानकार बताते हैं कि टिकट केंद्र टूटने पर जनरल टिकट काउंटर खोलने के लिए एक वातानुकूलित कंटेनर की व्यवस्था की जा सकती है, जिससे पुराने गेट से स्टेशन पर जाने वालों को जनरल टिकट की कोई दिक्कत नहीं होगी। मालूम हो कि...