झांसी, अक्टूबर 15 -- झांसी,संवाददाता झांसी जनपद में सोलर पॉवर को बढ़ाने की पहल आकार ले रह है। मौसम साफ रहने, शुष्क वातावरण होने और जमीन की पर्याप्त उपलब्धता के कारण इस क्षेत्र में सौर ऊर्जा परियोजनाओं पर प्रदेश सरकार का खास जोर है। सौर ऊर्जा के उत्पादन की दृष्टि से इस क्षेत्र में धूप का रेडियेशन अनुकूल है। परियोजनाओं के पूरा हो जाने के बाद इनसे प्रदेश की ऊर्जा आवश्यकताओं को पूरा करने में काफी मदद मिलेगी। उत्तर प्रदेश सरकार बुंदेलखंड क्षेत्र के सौर ऊर्जा उत्पादन के केंद्र के रूप में विकसित कर रही है। इसी कड़ी में झांसी बड़ी सौर ऊर्जा परियोजनाओं पर काम चल रहा है। वर्ष 2026 में बिजली उत्पादन शुरू हो जाने का अनुमान है। सोलर पार्क को स्थापित करने का काम यूपी सरकार और केंद्र सरकार का संयुक्त उपक्रम टुस्को लिमिटेड कर रहा है। सौर ऊर्जा परियोजनाओं के...