हाथरस, अगस्त 2 -- मार्च 2026 तक शादी अनुदान के लिए करें आवेदन गरीब व्यक्तियों की बेटियों को मिलेगा 2 लाख का अनुदान हाथरस। पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग द्वारा संचालित अन्य पिछड़े वर्ग (अल्पसंख्यक समुदाय को छोडकर) के गरीब व्यक्ति अपनी पुत्री की शादी अनुदान योजना में वित्तीय वर्ष 2025-26 में अन्य पिछड़े वर्ग के लोग जिनकी वार्षिक आय शहरी क्षेत्र एवं ग्रामीण क्षेत्र में 1 लाख रुपये प्रति वर्ष तक निर्धारित है। आवेदक द्वारा अपनी पुत्री की शादी अनुदान के लिए ऑनलाईन आवेदन कर सकते हैं। यह जानकारी जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी स्मृति गौतम ने दी है। शासनादेश के अनुसार पहले आओ पहले पाओ के सिद्धान्त के अनुरुप पति की मृत्यु के बाद निराश्रित महिला अथवा दिव्यांगजन आवेदकों को वरीयता दी जाएगी। प्रत्येक लाभार्थी को शादी अनुदान राशि 2 लाख की दर से दी जायेगी। पिछड़ा ...