रांची, फरवरी 24 -- रांची, हिन्दुस्तान ब्यूरो झारखंड के कर्मचारियों को मार्च 2025 के वेतन से चिकित्सा भत्ता के लिए एक हजार रुपये की जगह 500 रुपये मिलेंगे। 500 रुपये प्रतिमाह की दर से स्वास्थ्य बीमा के प्रिमियम के लिए 6000 रुपये एक मुश्त काटे जाएंगे। स्वास्थ्य विभाग के संकल्प के बाद वित्त विभाग ने इसकी अधिसूचना जारी कर दी है। वित्त विभाग ने सभी अपर मुख्य सचिव, प्रधान सचिव, सचिव, आयुक्त, उपायुक्त, कोषागार-उपकोषागार पदाधिकारी को इसके निर्देश दे दिये हैं। विभाग के सचिव प्रशांत कुमार ने निर्देश दिया कि राज्यकर्मी स्वास्थ्य बीमा योजना लागू किए जाने के लिए स्वास्थ्य चिकित्सा, शिक्षा व परिवार कल्याण विभाग ने संकल्प जारी कर दिया है। वर्तमान में राज्य सरकार के सभी कर्मियों को प्रति माह 1000 रुपये चिकित्सा भत्ता दिया जाता है। इस योजना के तहत राज्य सर...