नई दिल्ली, नवम्बर 1 -- Multibagger Stock: टीडी पावर सिस्टम्स लिमिटेड (TD Power Systems Ltd) के शेयरों में मार्च के बाद से ही तू्फानी तेजी देखने को मिली है। कंपनी के पोजीशनल निवेशकों का पैसा इस दौरान दोगुना हो चुका है। शुक्रवार को बाजार की खराब स्थिति के बीच भी यह स्टॉक डिमांड में रहा। जिसकी वजह से कल यह 52 वीक हाई तक पहुंच गया था। बता दें, शुक्रवार कों कंपनी के शेयरों की कीमतों में करीब 15 प्रतिशत की तेजी दर्ज की गई थी। बीएसई में शुक्रवार को कंपनी के शेयर 715 रुपये के लेवल पर खुले थे। दिन में कंपनी के शेयरों का भाव करीब 15 प्रतिशत की तेजी के साथ 787.10 रुपये के इंट्रा-डे हाई पर पहुंच गए। मार्केट के बंद होने के समय पर कंपनी के शेयरों का भाव बीएसई में 12.95 रुपये की उछाल के साथ 774.60 रुपये के लेवल पर था। यह भी पढ़ें- डिफेंस कंपनी को इंडियन...