प्रयागराज, दिसम्बर 23 -- ग्रामीण क्षेत्रों में संचालित पेयजल योजनाओं की समीक्षा सीडीओ हर्षिका सिंह ने मंगलवार को संगम सभागार में की। उन्होंने अधिकतम मार्च 2026 तक सभी काम पूरे करने के निर्देश दिए हैं। ग्राउंडवाटर व सरफेस वाटर योजना के तहत काम कर रही फर्म मेसर्स एलएंडटी प्राइवेट लिमिटेट चेन्नई की 42 परियोजनाएं 90 फीसदी से ऊपर तैयार हैं। सीडीओ ने हर हाल में इन्हें जनवरी 2026 तक पूरा करने के निर्देश दिए। 113 परियोजनाएं जिनकी प्रगति 80 प्रतिशत से ऊपर है, इन्हें मार्च तक पूरा करने के लिए कहा है। सरफेस योजना में फर्म मेसर्स विष्णु प्रकाश आर पोन्गलिया जोधपुर व मेसर्स गजा-जीएआईपीएल (जेवी) हैदराबाद को निर्देश दिए गए की डब्लूटीपी और इंटेक वेल के कार्य में तेजी लाएं व प्रगति 80 प्रतिशत से ऊपर ले आएं। जिन ओएचटी की प्रगति 75 प्रतिशत से ऊपर है उसे जनवर...