जमशेदपुर, अप्रैल 26 -- जिला यातायात एवं सड़क सुरक्षा समिति की बैठक शुक्रवार को समाहरणालय सभागार में आयोजित हुई। इसमें सड़क हादसों को नियंत्रित करने तथा सड़क सुरक्षा के प्रावधानों को प्रभावी तरीके से अमल में लाने समेत अन्य विषयों को लेकर गंभीी चर्चा की गई। इस दौरान रिपोर्ट में बताया गया कि मार्च माह में कुल 30 सड़क दुर्घटनाएं हुईं, जिसमें 22 लोगों की मौत हो गई, जबकि 14 लोग गम्भीर रूप से घायल हो गये। सड़क सुरक्षा नियमों की अवहेलना पर 533 वाहन चालकों का ड्राइविंग लाइसेंस निलंबित कर दिया गया। वाहन जांच अभियान में बिना हेलमेट वाले दोपहिया चालक और बगैर सीट बेल्ट के चारपहिया वाहन चालकों समेत यातायात नियमों के उल्लंघन के अन्य मामलों में 31 लाख 51 हजार रुपए जुर्माना वसूला गया। मार्च में 2055 नये ड्राइविंग लाइसेंस बनाये गए जिनमें 1762 पुरुष एवं 293 मह...