चतरा, मई 8 -- चतरा प्रतिनिधि चतरा शहर को पेयजल सप्लाई करने वाला हेरू डैम की मरम्मति पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के द्वारा जल्द कराया जायेगा। मालुम हो कि अंग्रेज जमाने का बना यह हेरू डैम का गेट और वॉल्व जर्जर हो चुका है। डैम के गेट के साथ साथ कई जगह पर टुटने भी लगा है। यह वही हरू डैम है जो पूरे चतरा शहर को एक साल तक पानी पिलाता था। आज की दुर्दशा हो चुकी है। मार्च माह में ही यह डैम सुख चुका है। ऐसे में डैम के गेट को खोल दिया गया है। पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल के सहायक अभियंता अरविंद कुमार ने बताया कि डैम में जो वॉल्व लगा हुआ है, वह बहुत पुराना हो चुका है। वॉल्व संचालन वाला उपकरण भी चोरी हो गई है। इसे मैनुअली बंद नहीं किया जा सकता है। ऐसे में बताया कि नए वॉल्व और नए गेट लगाने की योजना है। इसके लिए प्राक्कलन तैयार हो चुका है। लगभग दो करोड़ रूपये ...