गाजीपुर, मार्च 19 -- गाजीपुर, संवाददाता। मौसम दिन पर दिन गर्म होता जा रहा है। सुबह से हो रही तेज धूप दोपहर में तो आग की तरह बरस रही है। अभी मार्च में ही जब यह हाल है तो मऊ और जून में क्या हालात होंगे इसे लोग सोचकर चिंतित होने लगे हैं। वहीं मौसम विभाग ने आगामी पांच दिनों में बूंदाबादी और तेज आंधी की सम्भावना जताई है। इस साल ठंड के दिनों में दिसंबर से फरवरी के शीतलहर कम रही। जिस कारण मार्च में ही लोगों को अप्रैल और मई के गर्मी का अहसास करा दिया। मार्च अभी खतम भी नहीं हुआ कि गर्मी और धूप इतनी तेज हो रही है। लोग अभी से दोपहर में निकलना बंद कर दिए हैं। मार्च महीने में अधिकतम तापमान 33 डिग्री और न्यूनतम 18 डिग्री पहुंच गया है। तापमान अधिक होने के कारण गेहूं की पैदावार पर प्रतिकूल असर पड़ रहा है। गेहूं के खेतों में सिंचाई की आवश्यकता पड़ेगी। हवा...