पटना, सितम्बर 1 -- इंडिया गठबंधन के आह्वान पर सोमवार को गांधी मैदान से निकली वोटर अधिकार मार्च में माकपा के राष्ट्रीय महासचिव एमए बेबी के नेतृत्व में पार्टी के हजारों नेता व कार्यकर्ता शामिल हुए। माकपा नेताओं एवं कार्यकर्ताओं ने बिहार में मतदाता सूची के पुनरीक्षण में वोट चोरी के आरोप लगाए और जमकर नारेबाजी की। पूरी यात्रा में पार्टी नेताओं व कार्यकर्ताओं ने केंद्र व राज्य सरकार के खिलाफ आक्रोश व्यक्त किया। इस मार्च में माकपा के राज्य सचिव ललन चौधरी, केंद्रीय कमेटी सदस्य अवधेश कुमार, राज्य सचिव मंडल सदस्य अजय कुमार, रामपरी, विनोद कुमार, राजेंद्र सिंह, अहमद अली, संजय कुमार, मनोज चंद्रवंशी, भोला दिवाकर, रणधीर यादव, शशि कांत राय, विधायक सत्येंद्र यादव सहित बड़ी संख्या में नेता व कार्यकर्ता शामिल थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस क...