मथुरा, फरवरी 2 -- कोसीकलां-धमसींघा मार्ग पर क्षतिग्रस्त अपर आगरा नहर के पुल का 1.5 करोड़ रुपए की लागत से पुन: निर्माण कराया जाएगा। सिंचाई विभाग के प्रस्ताव पर इसके लिए शासन ने स्वीकृति प्रदान कर दी है। नहर के बंद होते ही इसका निर्माण शुरू हो जाएगा। कोसीकलां-धमसींघा मार्ग पर धमसींघा गांव के निकट अपर खंड आगरा नहर पर स्थित अंग्रेजी शासन काल में बना पुल लंबे समय से क्षतिग्रस्त था। इसके बाद भी विभाग ने इसकी कभी सुधि नहीं ली। पिछले करीब डेढ़ वर्ष पूर्व यह पुल पूरी तरह टूट गया था। मजबूरन ग्रामीणों को रास्ता बदलकर लंबे रास्ते से आवागमन करना पड़ रहा था। सिंचाई विभाग के अपर खंड अगरा नहर द्वारा करीब छह बार इसका प्रस्ताव बनाकर शासन में भेजा गया। लेकिन अब जाकर इसके पुन: निर्माण के प्रस्ताव को 1.5 करोड़ रुपए की वित्तीय स्वीकृति मिल सकी है। इसके बाद विभ...