शाहजहांपुर, फरवरी 14 -- गरीब-जरुरतमंद बेटियों की शादियां कराने के लिए चलाई जा रही योगी सरकार की महत्वपूर्ण मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह समारोह योजना के आवेदन आनलाइन मांगे गए थे। जिसमें अब तक ब्लाकों, निकायों से समाज कल्याण विभाग को दो हजार आवेदन प्राप्त हुए हैं। जिनका ब्लाक और जिला स्तरीय अधिकारियों द्वारा सत्यापन किया जा रहा है। सत्यापन रिपोर्ट में जो भी पात्र लोग निकलेंगे, उनके आवेदन स्वीकार किये जाएंगे। समाज कल्याण विभाग की माने तो आए आवदेनों का सत्यापन पूर्ण होते ही मार्च के प्रथम सप्ताह में शादियां कराई जानी हैं। जिसको लेकर तैयारियां शुरू करवा दी गई हैं। वहीं अभी हाल में ही सरकार ने शुरू की गई, व्यक्तिगत शादी अनुदान योजना में साइड नहीं चलने से मात्र 56 आवेदन ही विभाग को प्राप्त हो सके हैं। आवेदनों की संख्या बढ़ाने के लिए सरकार ने जोर दिय...