बिजनौर, मार्च 3 -- जिले में चीनी मिल पूरी क्षमता के साथ गन्ना पेराई कर रही है। जिले की आठ चीनी मिल मार्च में बंद हो जाएंगी। केवल दो चीनी मिल ही अप्रैल तक जाएंगी। गन्ना सीजन समय पर खत्म होने से किसानों को गन्ने की फसल में काम करने का पूरा समय मिलेगा। गन्ना सीजन खत्म होने पर किसान अपनी गन्ने की फसल पर लगेंगे। जिले में 10 चीनी मिल है। सभी चीनी मिल पूरी क्षमता के साथ गन्ना पेराई कर रही है। किसानों को समय पर इंडेंट दिया जा रहा है ताकि किसान चीनी मिलों को गन्ने की आपूर्ति कर सकें। पैड़ी खत्म हुए काफी समय हो गया है और अब किसान पौधा चीनी मिलों को बेच रहा है। जिले की 10 चीनी मिलों में नजीबाबाद चीनी मिल और बरकातपुर चीनी मिल को छोड़कर सभी आठ चीनी मिलों के मार्च में बंद होने की उम्मीद है। डीसीओ प्रभू नरायन सिंह का कहना है कि बिजनौर, चांदपुर, चांगीपुर, ...