लखनऊ, फरवरी 8 -- केजीएमयू में बोन मैरो ट्रांसप्लांट यूनिट का काम आखिरीदौर में लखनऊ, वरिष्ठ संवाददाता। केजीएमयू में बोन मैरो ट्रांसप्लांट को रफ्तार मिलेगी। इसके लिए निर्माणाधीन अत्याधुनिक बोन मैरो ट्रांसप्लांट (बीएमटी) यूनिट मार्च के अंत तक पूरा होने की उम्मीद है। इसका काम आखिरी दौर में है। अभी एकाध बोनमैरो ट्रांसप्लांट ही हो पा रहे हैं। केजीएमयू में खून से जुड़ी बीमारियों के इलाज के लिए प्रदेश भर से मरीज आ रहे हैं। ब्लड कैंसर समेत अन्य बीमारियों में मरीजों के बोनमैरो ट्रांसप्लांट की सलाह दी जा रही है। अभी विभाग में गिनेचुने बोनमैरो ट्रांसप्लांट हुए हैं। कुलपति डॉ. सोनिया नित्यानंद ने बताया कि बोनमैरो ट्रांसप्लांट को बढ़ावा देने के लिए यूनिट को अपग्रेड किया जा रहा है। शताब्दी भवन में स्थापित कॉरपोरेट सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी (सीएसआर) के तहत आ...