नई दिल्ली, मार्च 4 -- Masik Durga ashtami: मार्च के महीने में शुक्ल पक्ष की अष्टमी तिथि को मासिक दुर्गाष्टमी का व्रत रखा जाता है। धार्मिक मान्यताओं में मासिक दुर्गा अष्टमी विशेष महत्व वाली मानी जाती है और इस दिन कई लोग व्रत भी रखते हैं। इस दिन पूरे विधि-विधान से मां दुर्गा की आराधना की जाती है। मासिक दुर्गा अष्टमी के दिन मां दुर्गा की पूजा करने से व्यक्ति की सभी मनोकामनाएं पूरी हो सकती हैं। इसलिए आइए जानते हैं मासिक दुर्गा अष्टमी की पूजा विधि, शुभ मुहूर्त और महत्व के बारे में- मार्च में कब रखा जाएगा मासिक दुर्गाष्टमी व्रत: दृक पंचांग के अनुसार, मार्च 06 को शुक्ल पक्ष की अष्टमी तिथि सुबह 10:50 बजे से प्रारंभ होगी। इस तिथि की समाप्ति मार्च 07 को सुबह 09:18 बजर तक होगी। उदया तिथि के अनुसार, मार्च 07 को मासिक दुर्गा अष्टमी का व्रत रख मां दुर्...