गुड़गांव, जनवरी 9 -- गुरुग्राम। मार्च में होने वाली वार्षिक परीक्षाओं को लेकर हरियाणा विद्यालय शिक्षा निदेशालय ने शेड्यूल जारी कर दिया है। सत्र 2025-26 के तहत कक्षा पहली से आठवीं तक की वार्षिक परीक्षाएं मार्च में आयोजित की जाएंगी। इसके साथ ही इस बार छात्रों को एक बड़ा अवसर भी दिया गया है, जिसके तहत असफल रहने या अपने अंक सुधारने वाले छात्रों को अप्रैल में सप्लीमेंटरी परीक्षा देने का मौका मिलेगा। निपुण हरियाणा के जिला नोडल अधिकारी मनोज ने बताया कि जारी डेटशीट के अनुसार कक्षा पहली से पांचवीं तक की परीक्षाएं 13 मार्च से शुरू होकर 18 मार्च 2026 तक चलेंगी। वहीं कक्षा छठी से आठवीं तक की वार्षिक परीक्षाएं 11 मार्च से शुरू होंगी और 18 मार्च 2026 तक आयोजित की जाएंगी। मुख्य बात यह है कि नई शिक्षा नीति के तहत इस बार छात्रों को सप्लीमेंटरी परीक्षा का ...