नई दिल्ली, अप्रैल 16 -- अध्ययन - आईआईटी बॉम्बे के शोधकर्ताओं ने किया दावा - आईआईटी बॉम्बे और जर्मनी की जोहान्स गुटनबर्ग यूनिवर्सिटी मैंज के वैज्ञानिकों का अध्ययन नई दिल्ली, विशेष संवाददाता। मार्च में अचानक पड़ने वाली गर्मी की वजह रास्बी वेव्स हैं जिनके चलते हवा में हलचल होती है। आईआईटी बॉम्बे के शोधकर्ताओं ने यह दावा किया है। शोध मार्च-अप्रैल 2022 में पड़ी भीषण गर्मी पर केंद्रित है। आईआईटी बॉम्बे और जर्मनी की जोहान्स गुटनबर्ग यूनिवर्सिटी मैंज के वैज्ञानिकों के एक अध्ययन ने पहली बार यह साफतौर पर बताया है कि इन दो महीनों में हीटवेव अलग-अलग वजहों से आई थीं, लेकिन इन दोनों ने मिलकर हालात और भी ज्यादा बिगाड़ दिए। प्रतिष्ठित जर्नल ऑफ जियोफिजिकल रिसर्च: एटमोस्फियर्स में प्रकाशित इस शोध का शीर्षक है 'कांट्रास्टिंग ड्राइवर्स ऑफ कोनसेक्युटिव प्री म...