हजारीबाग, दिसम्बर 24 -- हजारीबाग, हमारे प्रतिनिधि। शहर के शंकरपुर बड़कागांव रोड स्थित एंजेल्स हाई स्कूल में मंगलवार को वार्षिक स्पोर्ट्स डे 2025 का संपन्न हुआ। समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में सांसद मनीष जायसवाल, विशिष्ट अतिथि के रूप में डीएवी झारखंड क्षेत्र की सहायक क्षेत्रीय अधिकारी डॉ उर्मिला सिंह शामिल हुए। दूसरे दिन कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के चारों हाउस एयर हाउस, वाटर हाउस,अर्थ हाउस एवं फायर हाउस के मार्च पास्ट से हुआ। विद्यालय के कप्तान एवं चारों हाउस के कैप्टन ने मुख्य अतिथि सांसद मनीष जायसवाल, विशिष्ट अतिथि डॉ उर्मिला सिंह, विद्यालय की डायरेक्टर निशा जयसवाल तथा प्राचार्या शिखा अग्रवाल के साथ मशाल प्रज्वलित किया। मुख्य अतिथि ने खिलाड़ियों को खेल शपथ दिलाई। इस वार्षिक खेल दिवस में विद्यालय के लगभग 595 छात्र-छात्राओं ने ...