गोपालगंज, दिसम्बर 2 -- गोपालगंज, हमारे प्रतिनिधि। मार्च 2026 तक सभी उपभोक्ताओं के घर स्मार्ट मीटर लगाने का कार्य पूरा कर लिया जाएगा। स्मार्ट मीटर लगाने से मना करने वाले उपभोक्ताओं का कनेक्शन काटने तथा इसका बेवजह विरोध करने या काम में बाधा पहुंचाने वाले लोगों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उक्त बातें शहर के अरार मोड़ स्थित बिजली कंपनी के सभागार में मंगलवार को अधिकारियों के साथ बैठक करते हुए बिजली कंपनी के अधीक्षण अभियंता रितेश कुमार ने कही। उन्होंने स्मार्ट मीटर लगाने के कार्य को निर्धारित अवधि में पूरा करने के लिए बैठक में उपस्थित एसएसएस पावर इंफ्राटेक के चेयरमैन रवि पांडेय को कई निर्देश दिए। अधीक्षण अभियंता ने स्मार्ट मीटर से सुलभ तरीके से बिजली आपूर्ति तथा इसके उपयोग से मिलने वाले फायदे को भी बताया। उधर, बिजली के बड़े बकायेदारों से बकाया बि...