सीवान, दिसम्बर 3 -- सीवान, निज प्रतिनिधि। स्थानीय जंक्शन पर यात्रियों की सहूलियत के लिए बनाए जा रहे दो फुट ओवरब्रिज निर्माण कार्य प्रगति पर है। जंक्शन के प्लेटफार्म नंबर एक से दूसरे प्लेटफार्मों को जाने वाले 12 मीटर व 3.6 मीटर चौड़ा दो फुट ओवरब्रिज का निर्माण किया जा रहा है। रेलवे की मानें तो फुट ओवर ब्रिज का निर्माण कार्य तेजी से किया जा रहा है और मार्च तक इसे पूरा कर लेने की बात बतायी जा रही है। इन दो फुट ओवर ब्रिजों के निर्माण के बाद यात्रियों को जंक्शन पर एक-दूसरे प्लेटफार्म तक पहुंचना आसान हो जाएगा। काफी दिनों से प्रतिक्षारत इन सुविधाओं को लेकर यात्रियों में काफी खुशी है। प्रतिदिन औसतन 15 हजार यात्रियों का होता है फुटफाल बताया गया कि स्थानीय जंक्शन पर प्रतिदिन करीब 15 हजार यात्रियों का फुटफाल होता है। ऐसे में यात्री संख्या के हिसाब स...