मुजफ्फरपुर, अगस्त 5 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। जिले में आधारभूत संरचना को मजबूती देने व औद्योगिक विकास को गति देने के लिए जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन की अध्यक्षता में मंगलवार को कलेक्ट्रेट में महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक हुई। इसमें राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआइ) के परियोजना निदेशक सहित संबंधित विभागों के अधिकारी शामिल हुए। बैठक में बताया गया कि मोतिहारी के कोटपा-महेशी रोड पर पटियासा चौक, मझौलिया चौक, गड़हा चौक पर फ्लाईओवर और संगम घाट पर अंडरपास निर्माण का कार्य प्रगति पर है, जिसे मार्च, 2026 तक पूरा करने का लक्ष्य है। इसी प्रकार, दरभंगा-पूर्णिया एनएच-27 पर खरिका, छिन्नमस्तिका मंदिर और नेताजी चौक में अंडरपास बन रहे हैं। वहीं एनटीपीसी कांटी में फ्लाईओवर निर्माण का कार्य जारी है। डीसी ने निर्धारित समय में निर्माण कार्य हर हाल में पूर...