पलामू, जनवरी 1 -- मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। पलामू जिला आयुष चिकित्सा पदाधिकारी डॉ रामनारायण कारक ने जिला कार्य विवरणी पार्ट-2 के अनुसार कार्य करने का सभी आयुष चिकित्सकों को निर्देश दिया। सभी 21 प्रखंड में मार्च तक एक-एक कैंप का आयोजन करना है। नव वर्ष के प्रथम दिवस पर जिला आयुष कार्यालय में मीटिंग का आयोजन किया गया। मीटिंग में सभी को पूरी तन्मयता से कार्य पूर्ण करने का निर्देश दिया गया। डॉ कारक ने बताया कि आगामी कार्य योजना के तहत पीवीटीजी कैंप में नए युवतियों के लिए सैनिटरी नैपकिन और अंडरगार्मेंट आयुष विभाग से दिया जाएगा। आयुर्विद्या कार्यक्रम के तहत आयुष सीएचओ को योग मित्र के साथ विद्यालय भ्रमण कर छात्रों को योग के फायदे बताने का निर्देश दिया गया है। जिले में चयनित 12 आयुष ग्राम के ग्रामीणों को औषधीय पौधों की खेती के लिए प्रेरित करना है। कुछ...