चम्पावत, नवम्बर 15 -- चम्पावत। डीएम मनीष कुमार ने एनएच में स्वाला में चल रहे सुधार और चौड़ीकरण कार्य मार्च तक पूरा करने के निर्देश दिए हैं। कलक्ट्रेट में हुई बैठक में डीएम ने निर्माण कार्यों की वर्तमान प्रगति, तकनीकी मानकों, गुणवत्ता नियंत्रण, सुरक्षा प्रावधानों तथा कार्य गति की समीक्षा की। डीएम ने निर्माण कार्य के दौरान यातायात की सुगमता को सर्वोच्च प्राथमिकता देने के निर्देश दिए। उन्होंने स्थल पर सुरक्षा व्यवस्था साइनेंज, बैरिकेडिंग, नाइट-रिफ्लेक्टिव मार्किंग को और मजबूत करने पर जोर दिया। साथ ही सुधार कार्य को योजनाबद्ध तरीके से आगे बढ़ाने के निर्देश दिए। --

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...