गोरखपुर, नवम्बर 13 -- गोरखपुर, मुख्य संवाददाता। विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग मंत्री अनिल कुमार ने बुधवार को वीर बहादुर सिंह नक्षत्रशाला, गोरखपुर परिसर में निर्माणाधीन महंत अवेद्यनाथ ज्ञान-विज्ञान पार्क और नक्षत्रशाला के आधुनिकीकरण कार्य का निरीक्षण किया। उन्होंने कार्यदायी संस्था जीडीए के अधिकारियों को निर्देश दिए कि ज्ञान-विज्ञान पार्क का निर्माण मार्च तक और नक्षत्रशाला का आधुनिकीकरण दिसंबर तक हर हाल में पूरा कर लिया जाए। निरीक्षण से पूर्वमंत्री ने सर्किट हाउस में जीडीए अधिकारियों के साथ निर्माण कार्यों की समीक्षा बैठक की। इसके बाद उन्होंने नक्षत्रशाला परिसर में चल रहे कार्यों का स्थलीय निरीक्षण भी किया। जीडीए के अभियंताओं ने उन्हें बताया कि महंत अवेद्यनाथ ज्ञान-विज्ञान पार्क की 15.89 करोड़ रुपये की परियोजना में से 10.77 करोड़ रुपये की...