चम्पावत, नवम्बर 13 -- टनकपुर-पिथौरागढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग में स्वाला के समीप बने डेंजर जोन का निस्तारण मार्च माह तक पूरा किया जाएगा। इस संबंध में डीएम मनीष कुमार ने एनएच अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए हैं। डीएम ने जिला कार्यालय सभागार में राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित स्वाला में चल रहे सुधारीकरण कार्यों की प्रगति की समीक्षा की। बैठक में मुख्य रूप से स्वाला क्षेत्र में भूस्खलन और सड़क अवरुद्ध होने की समस्या के स्थायी समाधान पर ज़ोर दिया गया। बैठक के दौरान डीएम ने राष्ट्रीय राजमार्ग के अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि स्वाला में चल रहे सड़क सुधारीकरण, चौड़ीकरण और सुरक्षा कार्यों को किसी भी परिस्थिति में मार्च 2026 तक पूर्ण रूप से हो जाए। उन्होंने कहा कि यह मार्ग दो जनपदों की लाइफ लाइन है। उन्होंने कहा कि मार्ग सुधारीकरण कार्य में गुणवत्ता से...