कोडरमा, दिसम्बर 2 -- कोडरमा, वरीय संवाददाता। नगर निकाय चुनाव के लिए जिला प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। मार्च तक निकाय चुनाव की संभावना जतायी जा रही है। चुनाव के लिए जल्द ही सभी कोषांगों का गठन किया जाएगा। मतदान के लिए कर्मचारियों का डाटा बेस तैयार किया जा रहा है।जानकारी के अनुसार, मतदाता सूची को अद्यतन करने के बाद मतदान केंद्रों को चिन्हित कर वहां की सभी सुविधाओं का जायजा लिया जाएगा। मतदाताओं की सुविधाओं और वोटिंग के दौरान व्यवस्थाओं का जायजा लिया जाएगा। राज्य चुनाव आयोग के निर्देश के बाद कोडरमा जिला प्रशासन ने तैयारी तेज कर दी है। आयोग ने चुनाव पूर्व की तैयारियों का स्वरूप स्पष्ट करते हुए जिले से लगातार पत्राचार शुरू कर दिया है। मतदाता सूची के अद्यतन, मतदान केंद्रों की संरचना, बूथ-स्तर की तैयारियों, कार्मिकों की प्रतिनियुक्ति और स...