नई दिल्ली, मार्च 29 -- यूपी में मार्च क्लोजिंग को लेकर छुट्टी के दिन भी बिजली विभाग के दफ्तर खोले जाएंगे। अवकाश के बावजूद 30 व 31 मार्च को सभी बिजली कार्यालय खुले रहेंगे। पावर कॉरपोरेशन अध्यक्ष डॉ. आशीष कुमार गोयल ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिए हैं। उन्होंने कहा है कि वित्तीय वर्ष का अंतिम सप्ताह चल रहा है। लिहाजा सभी विद्युत वितरण निगमों के कार्यालय हर दिन की तरह 30 व 31 मार्च को खुलेंगे। ऐसे में उपभोक्ता छुट्टी के दिन भी बिजली से संबधित काम ऑफिस जाकर निपटा सकते हैं। आदेश में कहा गया है कि 30 व 31 मार्च को सभी काम हर दिन की तरह किए जाएंगे ताकि राजस्व संग्रह प्रभावित न हो। डॉ. गोयल ने कहा कि सभी प्रबंध निदेशक अपने डिस्कॉम में यह सुनिश्चित करवा लें कि कैश काउंटर सहित उपभोक्ताओं से संबंधित काम सामान्य दिनों की तरह करवाए जाएं।मरम्मत के लिए...