हरदोई, जुलाई 2 -- बिलग्राम। बिलग्राम में गंगा एक्सप्रेस-वे के बने टनल में पानी भरने से हरदोई-बैफ़रिया-तरौली लिंक मार्ग मंगलवार को पूरी तरीके से बंद हो गया। करीब दो किमी मार्ग में पानी भर गया। पहली जुलाई को सैकड़ों की संख्या में बच्चे स्कूल नहीं पहुंच सके। लोग गांव में ही कैद होकर रह गए। मामले की शिकायत गांव की प्रधान प्रतिज्ञा यादव ने एसडीएम पूनम भास्कर तहसीलदार अमित यादव और गंगा एक्सप्रेस-वे के अफसर से बात की। कई स्कूल वाहन दलदल में निकलने की कोशिश की वह उसमें फंस गए। मामले पर तहसीलदार अमित कुमार ने बताया कि गंगा एक्सप्रेसवे के अफसर से बात हो गई है। पानी को दोपहर बाद जेसीबी मशीन लगा करके रजबहा में काटा गया है। ग्राम प्रधान प्रतिज्ञा और किसान नेता राज बहादुर यादव ने बताया कि बरसात चार महीने होनी है और मार्ग दो किलोमीटर पूरी तरीके से ध्वस्त ...