चम्पावत, दिसम्बर 5 -- बनबसा। भजनपुर बनखेत में रेलवे के दीवार बनाने को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश है। स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि रेलवे उनके आवागमन वाले मार्ग पर दीवार निर्माण कर रहा है। कहा कि भजनपुर, बनखेत व फागपुर के ग्रामीणों का मीना बाजार और रेलवे फाटक तक जाने का लंबे समय से ये ही मार्ग रहा है। लेकिन रेलवे विभाग यार्ड निर्माण के नाम पर गांव की सीमा पर दीवार बना कर मार्ग बंद कर रहा है। प्रधान शांति देवी ने रेलवे विभाग से रास्ता बंद नहीं करने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...