बदायूं, अक्टूबर 23 -- बदायूं, संवाददाता। मिनी कुंभ मेला ककोड़ा की तैयारियां युद्ध स्तर पर चल रही हैं। 29 अक्तूबर को झंडी पूजन है इसलिए अधिकारियों ने तैयारियों में दिन-रात एक कर दिया है। मेला ककोड़ा में मार्ग से लेकर टेंट लगाने और घाट बनवाने से लेकर लाइटिंग आदि की तैयारियों को तेज गति कराया जा रहा है। वहीं दुकानदारों और झूला-तमाशों वालों ने रौनक बढ़ा दी है और डेरा-तंबू लगना शुरू हो चुके हैं। बुधवार को मेला ककोड़ा में तैयारियां जारी रही हैं। यहां आधा दर्जन झूला-तमाशा वाले पहुंच गए हैं। मेला ककोड़ा की तैयारियों को लेकर शासन और प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद दिखाई दे रहा है। इस बार मेला व्यवस्था को लेकर अधिकारी पहले से कहीं अधिक सक्रिय हैं। मेले में आने वाले लाखों श्रद्धालुओं की सुविधा और स्वच्छता को ध्यान में रखते हुए तैयारियां जोर-शोर से जारी हैं...