मऊ, सितम्बर 11 -- सूरजपुर। दोहरीघाट ब्लाक अंतर्गत सरफोरा मार्ग से ब्रम्हम बाबा स्थान बंधे तक लगभग एक किमी लम्बी सड़क बदहाल होने से राहगीरों को दुश्वारियां झेलनी पड़ रही हैं। जगह-जगह सड़क की उखड़ी गिट्टियों के बीच आए दिन राहगीर फंसकर चोटिल हो रहे हैं। स्थानीय लोगों ने जनप्रतिनिधियों के साथ ही उच्चाधिकारियों का ध्यान इस ओर आकृष्ट कराते हुए मार्ग को दुरुस्त करने की मांग किया है। सरफोरा मार्ग से ब्रम्हम बाबा स्थान बंधे तक जाने वाले मार्ग पर पाऊस गांव के समीप सड़क पूरी तरह से जानलेवा साबित हो रही है। काफी दूरी तहर सड़क की गिट्टियां उखड़कर गई हैं और गड्ढे में बारिश का पानी जमा होने से आवागमन में राहगीरों को परेशानी उठानी पड़ रही है। कई बार तो राहगीर इस बारिश के मौसम में सड़क के गड्ढे में हुए जलजमाव के बीच फंसकर गिर जाते हैं। जिससे जहां उनके कपड़े खराब हो...