आजमगढ़, सितम्बर 6 -- दीदारगंज। फूलपुर तहसील क्षेत्र के ग्राम पंचायत इशापुर अंतर्गत पड़िराव गांव के मार्ग गाटा संख्या 99 पुरानी कोट किला के पूर्वी छोर से उत्तर दक्षिण तक की पैमाइश नायब तहसीलदार फूलपुर राजाराम की देख रेख में की गई। चार घंटे की पैमाइश के बाद नायब तहसीलदार ने कहा कि पूर्व की भांति इस रास्ते पर आवागमन बना रहेगा। इस रास्ते पर अवरोध डालने वालों पर कार्रवाई की जाएगी। आरोप है कि ग्राम प्रधान राम सिंगार यादव ने मार्ग के उत्तर तरफ दीवार खड़ी कर मार्ग को अवरूद्ध कर दिया। जिससे ग्रामीणों को आने जाने में परेशानियां झेलनी पड़ रही हैं। पहले भी आठ बार पैमाइश हो चुकी थी। रुक्मणि विवाह का प्रसंग सुन हुए श्रोता विभोर लालगंज । देवगांव बाजार के मथुरापुर में आयोजित सात दिवसीय के पांचवें दिन कथा वाचक ने रुक्मणि विवाह की मनोहारी कथा सुनाई। कथा वाचक...